1974790 राशन कार्डधारक को तोहफा, सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर, हिमाचल सरकार ने दी राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2023 06:31 PM2023-06-02T18:31:04+5:302023-06-02T18:32:39+5:30

हिमाचल प्रदेशः अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत जून, 2023 से पहले गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले लाभार्थियों को सरसों का तेल 142 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा था।

shimla Gift to 1974790 ration card holder mustard oil Rs 110 per litre Himachal government gave relief | 1974790 राशन कार्डधारक को तोहफा, सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर, हिमाचल सरकार ने दी राहत

समाज के सभी वर्गों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Highlightsलाभार्थियों को सरसों का तेल प्रति लीटर अब लगभग 37 रुपये सस्ता मिलेगा। गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) लाभार्थियों को 147 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों तेल मिल रहा था। समाज के सभी वर्गों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

शिमलाः मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों को सरसों का तेल राशन दुकानों के जरिये 110 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को सरसों का तेल प्रति लीटर अब लगभग 37 रुपये सस्ता मिलेगा। अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत जून, 2023 से पहले गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले लाभार्थियों को सरसों का तेल 142 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा था।

गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) लाभार्थियों को 147 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों तेल मिल रहा था। मुख्यमंत्री न बयान में कहा कि समाज के सभी वर्गों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। राज्य में 19,74790 राशन कार्डधारक हैं। उन्हें 5,197 सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज उपलब्ध कराया जाता है।

Web Title: shimla Gift to 1974790 ration card holder mustard oil Rs 110 per litre Himachal government gave relief

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे