Share Sensex Nifty: सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान पर बंद, सोने में तेजी और चांदी में गिरावट, रुपया चार पैसे की तेजी के साथ बंद, जानें तेल का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 10, 2023 06:04 PM2023-03-10T18:04:01+5:302023-03-10T18:07:19+5:30

Share Sensex Nifty: 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 671.15 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,135.13 पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

Share Sensex Nifty 21 Sensex stocks closed red mark Gold up Rs 395 silver down Rs 115 rupee closed gain four paise oil standard brent crude | Share Sensex Nifty: सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान पर बंद, सोने में तेजी और चांदी में गिरावट, रुपया चार पैसे की तेजी के साथ बंद, जानें तेल का हाल

एनएसई निफ्टी 176.70 अंक या एक प्रतिशत गिरकर 17,412.90 पर बंद हुआ। (file photo)

Highlightsदिन के कारोबार में सूचकांक 58,884.98 के निचले स्तर तक चला गया था। एनएसई निफ्टी 176.70 अंक या एक प्रतिशत गिरकर 17,412.90 पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टाइटन में बढ़त हुई।

Share Sensex Nifty: शेयर बाजार में कई दिन से उठापटक जारी है। शुक्रवार को शेयर बाजारों में निवेशकों की संपत्ति 2.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई। पिछले दो दिनों में शेयर बाजार 1200 अंक से ज्यादा टूट चुका है। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 671.15 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,135.13 पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। दिन के कारोबार में सूचकांक 58,884.98 के निचले स्तर तक चला गया था। व्यापक एनएसई निफ्टी 176.70 अंक या एक प्रतिशत गिरकर 17,412.90 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में गिरने वाले प्रमुख शेयर एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, और इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एलएंडटी, रिलायंस, इंफोसिस और टीसीएस थे। इसके विपरीत टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टाइटन में बढ़त हुई।

विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर एशियाई बाजारों के बीच वित्तीय, बैंकिंग, आईटी और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट हुई। अमेरिका में बृहस्पतिवार को एसएंडपी 500 में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शेड 1.7 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट 2.1 प्रतिशत गिर गया। 

सोने में 395 रुपये की तेजी, चांदी में 115 रुपये की गिरावट

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 395 रुपये की गिरावट के साथ 55,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,145 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 115 रुपये की गिरावट के साथ 62,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 395 रुपये की तेजी के साथ 55,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.09 डॉलर प्रति औंस रह गया।

रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.02 प्रति डॉलर पर

विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपये की आरंभिक हानि कम हो गयी और अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.02 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.12 पर खुला।

कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में चार पैसे की तेजी के साथ 82.02 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 81.99 के उच्चस्तर और 82.06 के निचले स्तर को छुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 105.22 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.59 प्रतिशत घटकर 81.11 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। कमजोर अमेरिकी बाजारों और निराशाजनक साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों के कारण डॉलर तीन महीने के उच्च स्तर से फिसल गया।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Share Sensex Nifty 21 Sensex stocks closed red mark Gold up Rs 395 silver down Rs 115 rupee closed gain four paise oil standard brent crude

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे