शेयरों में अच्छी लिवाली से सेंसेक्स 84 अंक हुआ मजबूत, निफ्टी में भी देखी गई तेजी

By भाषा | Published: July 31, 2019 06:09 PM2019-07-31T18:09:09+5:302019-07-31T18:09:09+5:30

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.60 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,118.00 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक को सर्वाधिक 6.04 प्रतिशत का लाभ हुआ।

Share Market: Sensex up 84 points on Wednesday 31 July | शेयरों में अच्छी लिवाली से सेंसेक्स 84 अंक हुआ मजबूत, निफ्टी में भी देखी गई तेजी

File Photo

Highlightsबैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 84 अंक की तेजी के साथ 37,481 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के बारे में निर्णय से पहले बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली की गयी।

बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 84 अंक की तेजी के साथ 37,481 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के बारे में निर्णय से पहले बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली की गयी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 83.88 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,481.12 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.60 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,118.00 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक को सर्वाधिक 6.04 प्रतिशत का लाभ हुआ।

उसके बाद क्रमश: इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, हीरो मोटो कार्प, सन फार्मा, बजाज आटो, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एसबीआई और कोटक बैंक 5.32 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक को सर्वाधिक 4.55 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, रिलायंस, एनटीपीसी, मारुति, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में गिरावट दर्ज की गयी।

कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से बाजार धारणा बेहतर हुई है। ऐसी संभावना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक एक दशक में पहली बार नीतिगत दर में कटौती करेगा।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ो के अनुसार विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 644.59 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति बेची।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिला।

Web Title: Share Market: Sensex up 84 points on Wednesday 31 July

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे