शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 150 अंक गिरा सेंसेक्स

By भाषा | Published: March 15, 2018 05:08 PM2018-03-15T17:08:24+5:302018-03-15T17:08:24+5:30

यह लगातार तीसरा दिन है जब बाजार में गिरावट का रुख रहा। बैंकों के गारंटी पत्र को लेकर धोखाधड़ी का नया मामला सामने आने के डर से आज बैंकिंग, एफएमसीजी और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में गिरावट रही।

Share Market: Sensex falls 150 points in early trade | शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 150 अंक गिरा सेंसेक्स

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 150 अंक गिरा सेंसेक्स

मुंबई, 15 मार्च: उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स150 अंक गिरकर33,685.54 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है जब बाजार में गिरावट का रुख रहा। बैंकों के गारंटी पत्र को लेकर धोखाधड़ी का नया मामला सामने आने के डर से आज बैंकिंग, एफएमसीजी और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में गिरावट रही।

पीएनबी ब्रेडी हाउस शाखा से चंद्री पेपर्स एण्ड एलायड प्राडक्ट्स को नौ करोड़ रुपये के गारंटी पत्र जारी करने के मामले में सीबीआई ने धोखाधड़ी का ताजा मामला दर्ज किया है। इससे यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक में भारी बिकवाली रही।

एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा। वॉल स्ट्रीट में इस चिंता के बीच कि अमेरिका चीन से होने वाले आयात पर शुल्क लगा सकता है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ही ब्याज दरें बढ़ा सकता है। शेयर ब्रोकर व्यापार घाटे के आंकड़ों की भी प्रतीक्षा कर रहे थे। ये आंकड़े आज कारोबार की समाप्ति के बाद जारी होने हैं।

कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख में33,843.47 अंक पर हुई। कारोबार आगे बढ़ने के साथ यह दिन के उच्चस्तर33,866.28 अंक पर पहुंच गया। बाद में यह33,637.28 अंक तक गिर गया और उसके बाद कारोबार की समाप्ति पर150.20 अंक यानी0.44 प्रतिशत गिरकर33,685.54 अंक पर बंद हुआ। व्यापक आधार वाली एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी आज10,400 अंक से नीचे जाने के बाद10,346.20 अंक तक गिर गया और अंत में50.75 अंक यानी0.49 प्रतिशत गिरकर10,360.15 अंक पर बंद हुआ।

Web Title: Share Market: Sensex falls 150 points in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे