बीजेपी की जीत से शेयर बाजार में चमक बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी उछला

By रामदीप मिश्रा | Published: May 24, 2019 09:56 AM2019-05-24T09:56:54+5:302019-05-24T09:57:59+5:30

गुरुवार को शेयर बाजार में उछाल के बाद सटोरियों की ओर से लाभ काटने के लिए चली बिकवाली के चलते अंत में 299 अंक के नुकसान से बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 40,000 अंक के स्तर को पार कर गया था। वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 12,000 अंक के स्तर को लांघा था। 

share market open today senex jumps 348 points and nifty 114 points on 24th may morning | बीजेपी की जीत से शेयर बाजार में चमक बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी उछला

File Photo

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शानदार प्रदर्शन के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन, शुक्रवार को बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 348 अंकों की तेजी के साथ 39,160 अंकों के साथ, जबकि निफ्टी 114 अंकों की तेजी का साथ 11,771 अंकों पर खुला।  

गुरुवार को शेयर बाजार में उछाल के बाद सटोरियों की ओर से लाभ काटने के लिए चली बिकवाली के चलते अंत में 299 अंक के नुकसान से बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 40,000 अंक के स्तर को पार कर गया था। वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 12,000 अंक के स्तर को लांघा था। 

बीते दिन बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 298.82 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 38,811.39 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.85 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 11,657.05 अंक पर बंद हुआ था। 

दिलचस्प यह है कि 16 मई, 2014 को जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार सत्ता में आई थी उस समय सेंसेक्स 261.14 अंक या 0.90 प्रतिशत चढ़कर 24,121.74 अंक पर पहुंचा था। उस दिन निफ्टी 79.85 अंक या 1.12 प्रतिशत के लाभ से 7,203 अंक पर बंद हुआ था।

विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार पहले ही चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया दे चुका है। अब सरकार सुधारों, आर्थिक वृद्धि, मानसून तथा अमेरिका-चीन व्यापार विवाद से जुड़े घटनाक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि राजग के सत्ता में आने के बाद अब निश्चितता समाप्त होगी और भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजार आगे बढ़ेंगे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज रेली ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद उम्मीद बंधी है कि अर्थव्यवस्था के समक्ष मुद्दों से अब मजबूती से निपटा जा सकेगा। दुनिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जीएसटी को लागू करने वाली सरकार सत्ता में वापस लौटी है। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक 5.23 प्रतिशत चढ़ गया।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: share market open today senex jumps 348 points and nifty 114 points on 24th may morning

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे