Share Market: बेहतर रिटर्न के लिए मन्नापुरम से इंट्राडे निफ्टी में करें निवेश, यहां पढे़ं मार्केट से जुड़ी जानकारी

By आकाश चौरसिया | Published: February 8, 2024 10:21 AM2024-02-08T10:21:59+5:302024-02-08T10:28:26+5:30

आज के इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

Share Market Invest in intraday Nifty from Manappuram for better returns read market related information here | Share Market: बेहतर रिटर्न के लिए मन्नापुरम से इंट्राडे निफ्टी में करें निवेश, यहां पढे़ं मार्केट से जुड़ी जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsआज इन पांच शेयरों में निवेश करेंस्टॉक मार्केट में कुछ शेयरों पर निवेश करने पर मिलेगा अच्छा रिटर्नलेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि इसे कब और कितने दिन होल्ड करना है

Stock Market: आप अगर कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

मन्नापुरम
सबसे पहले इस फेहरिस्त में मन्नापुरम जनरल फाइनेंस एंड लीजिंग की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से मन्नापुरम के एक शेयर को आप 190 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 184 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 196 रुपये और दूसरा टारगेट 202 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 190.15 रुपए रह सकता है। 

वीपीआरपीएल
इस क्रम में दूसरा स्टॉक वीपीआरपीएल का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 223 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 216 रुपए है, पहला टारगेट 230 रुपए और दूसरा टारगेट 236 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 222.90 रहेगा। 

एबीएफआरएल
इसके बाद एबीएफआरएल के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 263 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 252 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 274 रुपये और 284 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 262.80 रुपये रह सकता है।

एनओसीआईएल
एनओसीआईएल में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 279 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 268 रुपये, पहला टारगेट 290 रुपये और दूसरा टारगेट 302 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 278.90 है। 

चंबल फर्टिलाइजर्स
वहीं, चंबल फर्टिलाइजर्स शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 378 रुपये, स्टॉपलॉस 366 रुपये, पहला टारगेट 390 रुपये और दूसरा टारगेट 400 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 377.65 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 21,750 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,650 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,140 और दूसरा रेसिसटेंस 22,230 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 45,400 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,150 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,280 और दूसरा रेसिसटेंस 46,500 रहगेा।

Web Title: Share Market Invest in intraday Nifty from Manappuram for better returns read market related information here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे