Share Market: HDFC समेत ये 3 स्टॉक अप, लेकिन टाटा, एमफैसिस डाउन, जानें

By आकाश चौरसिया | Published: April 22, 2024 10:36 AM2024-04-22T10:36:03+5:302024-04-22T10:49:58+5:30

Share Market: आप अगर बैंकिंग और प्राइवेट सेक्टर के शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आज आपका दिन है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं। इनमें एचडीएफसी, रेमंड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के बारे में बात करेंगे।

Share Market: HDFC, रेमंड में आज करें निवेश, लेकिन टाटा कम्युनिकेशंस में अभी हो जाएं बाहर, जानें क्यों | Share Market: HDFC समेत ये 3 स्टॉक अप, लेकिन टाटा, एमफैसिस डाउन, जानें

फाइल फोटो

HighlightsShare Market: आज एचडीएफसी का ट्रेंड बेहतर रहेगाShare Market: दूसरी ओर रेमंड के वॉल्यूम में बढ़ोतरी संभवShare Market: इनके अलावा निवेशकों को हिंदुस्तान कॉपर पर नजर बनाए रखनी होगी

Share Market: आप अगर बैंकिंग और प्राइवेट सेक्टर के शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आज आपका दिन है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं। ऐसे में आप इन 3 स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है।

HDFC बैंक
सबसे पहले इस फेहरिस्त में इंडसइंड बैंक की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से मन्नापुरम के एक शेयर को आप 1532 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 1493 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 1572 रुपये और दूसरा टारगेट 1610 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 1531.30 रुपए रह सकता है। इस बुलिश पैटर्न के मुताबिक दाम बढ़ने जा रहे हैं।  

रेमंड
इस क्रम में दूसरा स्टॉक रेमंड का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 2012 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 1950 रुपए है, पहला टारगेट 2075 रुपए और दूसरा टारगेट 2130 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2011.95 रहेगा। आज रेमंड के शेयरों में वॉल्यूम के फिर से अनुमान लगाया गया है। 

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
इसके बाद हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 364 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 349 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 380 रुपये और 393 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 364.10 रुपये रह सकता है। 

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
टाटा कम्युनिकेशंस में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 1760 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1813 रुपये, पहला टारगेट 1705 रुपये और दूसरा टारगेट 1660 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1755.20 है। समर्थन स्तर वे मूल्य स्तर हैं जिनमें किसी सुरक्षा या अन्य वित्तीय साधन से खरीदारी में दिलचस्पी दिखाने की प्रवृत्ति दिखाई है। ब्रेकडाउन तब होता है जब कीमत इस स्तर से नीचे चली जाती है और खरीदारी में रुचि कायम नहीं रह पाती है।

एमफैसिस शेयर
वहीं, एमफैसिस शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 2295 रुपये, स्टॉपलॉस 2353 रुपये, पहला टारगेट 2237 रुपये और दूसरा टारगेट 2180 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2280.30 रुपए रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। आज एमफैसिस के स्टॉक तेजी की गति प्रदर्शित करेंगे, ऐसे में कीमत बढ़ेगी या मंदी की गति, जहां कीमत लगातार गिर रही है। इस तरह आप आज उन सभी शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 21,900 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,750 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,280 और दूसरा रेसिसटेंस 22,400 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,100 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,900 रहेगा। पहला रेसिसटंस 47,800 और दूसरा रेसिसटेंस 48,100 रहगेा।

Web Title: Share Market: HDFC, रेमंड में आज करें निवेश, लेकिन टाटा कम्युनिकेशंस में अभी हो जाएं बाहर, जानें क्यों

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे