Share Bazar: येस बैंक के संकट से शेयर बाजार ने दिया ब्लैक फ्राइडे का संकेत, सेंसेक्स 1206 से ज्यादा अंक नीचे

By अनुराग आनंद | Published: March 6, 2020 09:38 AM2020-03-06T09:38:56+5:302020-03-06T11:47:18+5:30

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने बृहस्पतिवार को अपना ज्यादातर शुरुआती लाभ गंवा दिया था और यह 61 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 478 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 61.13 अंक या 0.16 प्रतिशत के लाभ के साथ 38,470.61 अंक पर बंद हुआ था।

Share Bazar: Stock market gave indication of Black Friday on 6th march morning, Sensex fell by more than 1206 points to open at 37,263.97 | Share Bazar: येस बैंक के संकट से शेयर बाजार ने दिया ब्लैक फ्राइडे का संकेत, सेंसेक्स 1206 से ज्यादा अंक नीचे

शुक्रवार को सेंसेक्स में गिरावट

Highlightsआज निफ्टी करीब 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 10942.75 पर खुला।आज शेयर मार्केट के खुलने पर पता चला कि यस बैंक का शेयर 15% नीचे चला गया है।

मुंबई: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और येस बैंक के ग्राहकों के लिए पैसे निकालने पर कैप लगाए जाने की खबर के बीच आज शेयर बाजार ने एक और ब्लैक फ्राइडे का संकेत दिया है। आज सेंसेक्स 856.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,263.97 पर खुला है। बाजार खुलते ही बाजार आज 1206 अंकों से ज्यादा लुढ़का। निफ्टी करीब 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 10942.75 पर खुला। यस बैंक का शेयर 15% नीचे चला गया है।

बता दें कि बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने बृहस्पतिवार को अपना ज्यादातर शुरुआती लाभ गंवा दिया था और यह 61 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 478 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 61.13 अंक या 0.16 प्रतिशत के लाभ के साथ 38,470.61 अंक पर बंद हुआ था।

Sensex at 37,263.97; down by 1206.64 points. (file pic) pic.twitter.com/tMG2cIVJln

— ANI (@ANI) March 6, 2020

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक या 0.16 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,269 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर लाभ में रहे थे। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में नुकसान रहा था।

सरकार ने एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के समूह को येस बैंक में नियंत्रक हिस्सेदारी लेने की मंजूरी दे दी है। इससे एसबीआई का शेयर 1.05 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि, वैश्विक बाजारों में लाभ रहा। निवेशकों को उम्मीद है कि दुनिया भर की सरकारों और केंद्रीय बैंक के प्रयासों से कोरोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकेगा।

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने बुधवार को कहा कि वह अपने तेजी से वितरण वाली आपात वित्त सुविधा के तहत कम आय और उभरते देशों को 50 अरब डॉलर उपलब्ध कराएगा। ये देश संभावित रूप से कोरोनावायरस की मदद से समर्थन मांग सकते हैं। चीन का शंघाई, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार एक प्रतिशत तक के नुकसान में थे। 

English summary :
Share Bazar: Stock market gave indication of Black Friday on 6th march morning, Sensex fell by more than 1206 points to open at 37,263.97


Web Title: Share Bazar: Stock market gave indication of Black Friday on 6th march morning, Sensex fell by more than 1206 points to open at 37,263.97

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे