सेक्योआ इंडिया ने नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच के साथ की भागीदारी

By भाषा | Published: December 3, 2020 05:42 PM2020-12-03T17:42:10+5:302020-12-03T17:42:10+5:30

Sequoia India partnered with NITI Aayog's Women Entrepreneurship Forum | सेक्योआ इंडिया ने नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच के साथ की भागीदारी

सेक्योआ इंडिया ने नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच के साथ की भागीदारी

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर भाषा अमेरिका की उद्यम पूंजी कंपनी सेक्योआ कैपिटल की इकाई सेक्योआ इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) के साथ गठजोड़ किया है।

कंपनी के बयान के अनुसार सेक्योआ इंडिया का भारत और दक्षिणपूर्व एशिया में महिला उद्यमिता कार्यक्रम सेक्योआ स्पार्क महिला उद्यमिता मंच के साथ एक साल के लिये गठजोड़ कर रहा है।

इस भागीदारी के तहत सेक्योआ इंडिया इच्छुक महिला कारोबारी संस्थापकों को उनके ज्ञान और कौशल के आधार पर उनके कारोबार को गठित करने तथा उसे आगे बढ़ाने में सहायता करेंगी।

इस बारे में नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार अन्ना रॉय ने कहा, ‘‘कार्यक्रम को इस रूप से तैयार किया गया है जिससे चुनौतियों को उनकी नजरों से देखा जाए और उनके कारोबार को आगे बढ़ाने में ठोस मदद की जाए।’’

सेक्योआ इंडिया ने इस साल की शुरूआत में भारत और दक्षिणपूर्व एशिया में महिला संस्थापकों के बीच एक सर्वे किया था। सर्वे में शामिल महिला संस्थापकों में से 66 प्रतिशत ने कहा कि वे निवेशकों और कारोबारी दिग्गजों के साथ बैठक में शामिल होने और उनसे सीखने को इच्छुक हैं।

बयान के अनुसार सेक्योआ इंडिया इस कमी को पूरा करेगी। शुरू में वह 25 महिला उद्यमियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sequoia India partnered with NITI Aayog's Women Entrepreneurship Forum

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे