सेंसेक्स 321 अंक की छलांग के साथ नए उच्चस्तर पर, रिलायंस का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Published: November 20, 2019 12:27 PM2019-11-20T12:27:34+5:302019-11-20T12:27:34+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी के बीच बुधवार को सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की छलांग के साथ दिन में कारोबार के दौरान के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Sensex surges 321 points to new high; Reliance shares gain four percent | सेंसेक्स 321 अंक की छलांग के साथ नए उच्चस्तर पर, रिलायंस का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा

सेंसेक्स 321 अंक की छलांग के साथ नए उच्चस्तर पर, रिलायंस का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा

Highlights सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की छलांग के साथ दिन में कारोबार के दौरान के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 12,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी के बीच बुधवार को सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की छलांग के साथ दिन में कारोबार के दौरान के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 40,816.38 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचने के बाद 321.20 अंक या 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,790.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 12,000 अंक के स्तर को पार कर गया। निफ्टी 87.25 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,027.35 अंक पर चल रहा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 1,571.85 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।

सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, येस बैंक और मारुति के शेयर लाभ में थे। वहीं बजाज आटो, कोटक बैंक, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एसबीआई और हीरो मोटोकॉर्प नुकसान में चल रहे थे।

Web Title: Sensex surges 321 points to new high; Reliance shares gain four percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे