आईटी शेयरों की अगुवाई मे सेंसेक्स 134 अंक और चढ़ा

By भाषा | Published: July 14, 2021 05:30 PM2021-07-14T17:30:05+5:302021-07-14T17:30:05+5:30

Sensex rises 134 points led by IT stocks | आईटी शेयरों की अगुवाई मे सेंसेक्स 134 अंक और चढ़ा

आईटी शेयरों की अगुवाई मे सेंसेक्स 134 अंक और चढ़ा

मुंबई, 14 जुलाई कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद के बीच आईटी शेयरों में लिवाली तथा अनुकूल आर्थिक आंकड़ों से बुधवार को शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134.32 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,904.05 अंक पर पहुंच गया। शुरुआती नुकसान से उबरकर सेंसेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाभ के साथ बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.60 अंक या 0.26 प्रतिशत के लाभ से 15,853.95 अंक रहा। निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 2.69 प्रतिशत चढ़ गया। एचसीएल टेक, इन्फोसिस, एलएंडटी, टाटा स्टील, आईटीसी और टीसीएस के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया डॉ. रेड्डीज तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत तक चढ़ गए। आईटी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की है। चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 22.7 प्रतिशत बढ़कर 5,195 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद पहली तिमाही के बेहतर नतीजों की उम्मीद के बीच घरेलू बाजार अपनी शुरुआती गिरावट से उबर गए।’’

उन्होंने कहा कि जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 12.07 प्रतिशत पर आ गई है। मई में यह 12.94 प्रतिशत पर थी।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग तथा जापान के निक्की में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.82 प्रतिशत के नुकसान से 75.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

इस बीच, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे टूटकर 74.59 प्रति डॉलर पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises 134 points led by IT stocks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे