खुलते ही धड़ाम हो गया शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1000 और निफ्टी में 350 अंकों की गिरावट

By स्वाति सिंह | Published: October 11, 2018 09:31 AM2018-10-11T09:31:25+5:302018-10-11T09:54:46+5:30

शेयर बाजार खुलते ही गुरुवार को भारी गिरावाट दर्ज की गई। सेंसेक्‍स में 1000 अ...

Sensex opens with a fall of more than 980 points, currently at 33,774.89 | खुलते ही धड़ाम हो गया शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1000 और निफ्टी में 350 अंकों की गिरावट

Sensex Today Updates| Sensex fell down by 1000 Points

शेयर बाजार खुलते ही गुरुवार को भारी गिरावाट दर्ज की गई। सेंसेक्‍स में 1000 अंक और निफ्टी में 350 अंक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में 980 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्‍स 33,774.89 पर पहुंच गया।

उधर, डॉलर के मुकाबले रुपये लगातार गिरता जा रहा है।आज फिर रुपये 9 पैसे कमज़ोर होकर 74.30 पर खुला। फिलहाल, एक डॉलर की कीमत 74.44 रुपये पहुंच गया।


उधर, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लिवाली समर्थन से कारोबार के दौरान 34,858.35 अंक की ऊंचाई छूने के बाद 461.42 अंक यानी 1.35 प्रतिशत बढ़कर 34,760.89 अंक पर बंद हुआ।

व्यापक आधार वाला निफ्टी भी एक बार फिर से 10,400 अंक से ऊपर निकल गया। कारोबार के दौरान यह 10,482.35 अंक की ऊंचाई छूने के बाद समाप्ति पर 159.05 अंक यानी 1.54 प्रतिशत ऊंचा रहकर 10,460.10 अंक पर बंद हुआ। 

पिछले कुछ दिनों से मंदी की मार झेल रहे वित्त एवं बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में आज लिवाली का जोर रहा। यस बैंक, स्टेट बैंक, मारुति सुजूकी, टाटा स्टील में घटे भाव पर लिवाली का जोर रहा। एनबीएफसी कंपनी दीवाल हाउसिंग का शेयर 16.08 प्रतिशत चढ़ गया। श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 13.48 प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस में 9.91 प्रतिशत की तेजी रही। बंधन बैंक में 5.60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। 

विमानन क्षेत्र की कंपनियों के शेयर भी मांग में रहे। विमान ईंधन में उत्पाद शुल्क कटौती की रिपोर्ट से इनके शेयर मांग में रहे। जेट एयरवेज, स्पासइजेट और इंटर ग्लोब एवियेशन के शेयरों में 7.78 प्रतिशत तक की तेजी रही। 

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एक्सिस बैंक मे सबसे ज्यादा 6.62 प्रतिशत की वृद्धि रही। इसके बाद स्टेट बैंक में 5.88 प्रतिशत की वृद्धि रही। मारुति सुजूकी का शेयर 4.77 प्रतिशत, यस बैंक 4.44 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 4.18 प्रतिशत, वेदांता 2.86 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.66 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.44 प्रतिशत बढ़ गया। 

इसके विपरीत इन्फोसिस, टीसीएस, सन फार्मा, विप्रो और कोल इंडिया के शेयरों में 2.38 प्रतिशत तक की गिरावट रही। आईटी और प्रौद्योगिकी समूह का सूचकांक गिरावट में रहे। 
(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Sensex Today Updates| Sensex fell down by 1000 Points: A huge fell down was registered on Thursday as the stock exchange opened. 1000 points in the Sensex and 350 points in the Nifty down. The Sensex recovered by 980 points to 33,774.89 in the market.


Web Title: Sensex opens with a fall of more than 980 points, currently at 33,774.89

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे