सेंसेक्स 234 अंक की तेजी के साथ 39,131.04 अंक पर बंद हुआ

By भाषा | Published: July 16, 2019 04:59 PM2019-07-16T16:59:16+5:302019-07-16T16:59:16+5:30

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,173.89 से 38,845.27 अंक के दायरे में रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.20 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,661.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,670.05 और नीचे में 11,573.95 अंक तक गया।

Sensex gains 234 pts, Nifty ends above 11,650 | सेंसेक्स 234 अंक की तेजी के साथ 39,131.04 अंक पर बंद हुआ

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। 

Highlightsनिजी इक्विटी कंपनी के बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाने की रिपोर्ट के बाद येस बैंक का शेयर 11.48 प्रतिशत मजबूत हुआ।एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई 5.53 प्रतिशत तक मजबूत हुए।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ। येस बैंक, आरआईएल, लार्सन एंड टुब्रो और इन्फोसिस की अगुवाई में सेंसेक्स 234 अंक की तेजी के साथ 39,131.04 अंक पर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,173.89 से 38,845.27 अंक के दायरे में रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.20 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,661.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,670.05 और नीचे में 11,573.95 अंक तक गया।

सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। निजी इक्विटी कंपनी के बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाने की रिपोर्ट के बाद येस बैंक का शेयर 11.48 प्रतिशत मजबूत हुआ। टाटा मोटर्स का शेयर 5.53 प्रतिशत उछला। कंपनी के ब्रिटिश ब्रांड जेएलआर के ब्रिटेन की सरकार से कर्ज गारंटी हासिल करने के बाद कंपनी का शेयर चमका।

इसके अलावा सन फार्मा, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई 5.53 प्रतिशत तक मजबूत हुए। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक 1.86 प्रतिशत तक नीचे आये।

सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि बाजार में ब्याज दर में कमी, नकदी की स्थिति में सुधार, कुछ बड़ी दबाव वाली परिसंपत्ति के समाधान को लेकर सकारातमक खबर से कुछ उत्साह है। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और जापान का निक्की लाभ में रहे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। 

Web Title: Sensex gains 234 pts, Nifty ends above 11,650

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे