सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 290 अंक से ज्यादा गिरा, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट

By भाषा | Published: August 29, 2019 11:10 AM2019-08-29T11:10:44+5:302019-08-29T11:10:44+5:30

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे कमजोर होकर 71.95 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

Sensex falls more than 290 points in early trade, rupee falls against dollar | सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 290 अंक से ज्यादा गिरा, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 290 अंक से ज्यादा गिरा, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट

एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बीच अगस्त डेरिवेटिव्स की समाप्ति से पहले बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 294 अंक गिर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 294.03 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 37,157.81 अंक पर आ गया। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 84.15 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 10,961.95 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स के शेयरों में , येस बैंक , एचडीएफसी , आईसीआईसीआई बैंक , एचसीएल टेक , टेक महिंद्रा , एक्सिस बैंक , एनटीपीसी , बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक में शुरुआती कारोबार में 2 प्रतिशत तक की गिरावट रही। वहीं , दूसरी ओर सन फार्मा , वेदांता , टाटा मोटर्स , इंडसइंड बैंक , महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर 2.75 प्रतिशत तक चढ़े।

आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 935.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 359.32 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध खरीदार रहे। एशिया के अन्य बाजारों में , शंघाई , हांगकांग , कोरिया और जापान में शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिला।

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे कमजोर होकर 71.95 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेकर बनी निराशा से भी स्थानीय मुद्रा पर दबाव रहा। हालांकि, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये की गिरावट को सीमित करने की कोशिश की।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.96 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और गिरकर 72.05 रुपये तक गया। हालांकि , शुरुआती कारोबार में रुपया थोड़ी बढ़त बनाते हुए 71.95 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। रुपया बुधवार को 29 पैसे की गिरावट के साथ 71.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार से शुद्ध रूप से 935.27 करोड़ रुपये की निकासी की। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.63 प्रतिशत गिरकर 60.11 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Web Title: Sensex falls more than 290 points in early trade, rupee falls against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे