RBI बोर्ड की बैठक से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट, 150 अंक लुढ़का सेंसेक्स

By भाषा | Published: February 18, 2019 12:49 PM2019-02-18T12:49:18+5:302019-02-18T13:14:11+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 100 अंक चढ़ने के बाद 158.94 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 35,650.01 अंक पर आ गया।

SENSEX DOWN 150 POINTS BEFORE RBI BOARD MEETING | RBI बोर्ड की बैठक से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट, 150 अंक लुढ़का सेंसेक्स

RBI बोर्ड की बैठक से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट, 150 अंक लुढ़का सेंसेक्स

भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच वाहन, आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में कमजोरी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिर गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 100 अंक चढ़ने के बाद 158.94 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 35,650.01 अंक पर आ गया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 44.45 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,679.95 अंक पर आ गया।

शेयर कारोबारियों के मुताबिक, निवेशकों ने आरबीआई की बोर्ड बैठक से पहले सतर्क रुख अपनाया।

वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की परंपरागत, बजट बाद बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में वित्त मंत्री अंतरिम बजट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे, साथ ही राजकोषीय मजबूती की रूपरेखा के बारे में भी बताएंगे।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सरकार को चालू वित्त वर्ष में किए जाने वाले अंतरिम लाभांश के भुगतान पर भी चर्चा होगी।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 966.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 853.25 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग शुरुआती कारोबार में 1.67 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.79 प्रतिशत, कोस्पी 0.73 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.78 प्रतिशत बढ़ा।

अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Web Title: SENSEX DOWN 150 POINTS BEFORE RBI BOARD MEETING

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे