सेंसेक्स में तीन दिन से जारी तेजी पर लगा विराम, सेंसेक्स 291 अंक टूटा

By भाषा | Updated: May 19, 2021 18:17 IST2021-05-19T18:17:52+5:302021-05-19T18:17:52+5:30

Sensex breaks for three days, the Sensex breaks 291 points | सेंसेक्स में तीन दिन से जारी तेजी पर लगा विराम, सेंसेक्स 291 अंक टूटा

सेंसेक्स में तीन दिन से जारी तेजी पर लगा विराम, सेंसेक्स 291 अंक टूटा

मुंबई, 19 मई बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को 291 अंक लुढ़क गया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद निवेशको की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट रही। बिकवाली का सर्वाधिक असर बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों पर रहा।

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी बिकवाली को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 290.69 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूटकर 49,902.64 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,030.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक 1.68 प्रतिशत की गिरावट बजाज फिनसर्व में आयी। इसके अलावा एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट रही।

दूसरी तरफ, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक आदि शेयर लाभ में रहे। इनमें 1.82 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘हाल में बाजार में तेजी से निकट भविष्य को लेकर निवेशक थोड़े सतर्क हुए हैं। फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे की घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इसका असर घरेलू बाजार में भी नजर आया। हालांकि, नीतिगत दर में तेजी के रुख की उम्मीद नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि कोविड मामलों में कमी से बाजार को एक नई उम्मीद मिली है, उससे बड़ी गिरावट पर अंकुश लगा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2.67 लाख नये मामले आये। हालांकि, संक्रमण के कारण 4,529 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,83,248 हो गई।

क्षेत्रवार सूचकांकों में बीएसई दूरसंचार, धातु, वित्त, वाहन और बैंक सूचकांक 1.16 प्रतिशत तक नीचे आये जबकि रियल्टी, बिजली, स्वास्थ्य और जन उपयोगी सेवाओं से जुड़ी कंपनियों से जुड़े सूचकांक लाभ में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और तोक्यो नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.36 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

रुपये की विनिमय दर में पिछले तीन दिन से जारी तेजी पर विराम लगा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 13 पैसे टूटकर 73.18 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 618.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex breaks for three days, the Sensex breaks 291 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे