सेंसेक्स 740 अंक और टूटा, निफ्टी 14,400 अंक से फिसला

By भाषा | Updated: March 25, 2021 19:06 IST2021-03-25T19:06:19+5:302021-03-25T19:06:19+5:30

Sensex breaks 740 points, Nifty slips 14,400 points | सेंसेक्स 740 अंक और टूटा, निफ्टी 14,400 अंक से फिसला

सेंसेक्स 740 अंक और टूटा, निफ्टी 14,400 अंक से फिसला

मुंबई, 25 मार्च मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट से बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 740 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से भी धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 740.19 अंक या 1.51 प्रतिशत के नुकसान से 48,440.12 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 224.50 अंक या 1.54 प्रतिशत टूटकर 14,324.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत टूट गया। भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे।

वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट आई। कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से निश्चित रूप से निवेशकों का भरोसा डिगा है।’’

इसके अलावा वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। बीएसई का बाजार पूंजीकरण तीन फरवरी, 2021 के बाद पहली बार 2,00,0,00 अरब रुपये से नीचे आ गया पिछले दो दिन के दौरान बाजार पूंजीकरण 5,000 अरब रुपये से अधिक घटा है।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नीचे आए। वहीं जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.35 प्रतिशत के नुकसान से 63.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex breaks 740 points, Nifty slips 14,400 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे