सेबी सूचीबद्ध कंपनियों का फारेंसिंक आडिट करने के लिये आडीटर की सूची बनायेगा

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:08 IST2021-05-25T20:08:38+5:302021-05-25T20:08:38+5:30

SEBI will make auditor list to do forensic audit of listed companies | सेबी सूचीबद्ध कंपनियों का फारेंसिंक आडिट करने के लिये आडीटर की सूची बनायेगा

सेबी सूचीबद्ध कंपनियों का फारेंसिंक आडिट करने के लिये आडीटर की सूची बनायेगा

नयी दिल्ली, 25 मई पूंजी बाजार नियामक सेबी धोखाधड़ी रोकने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुये सूचीबद्ध कंपनियों के वित्तीय लेखे जोखे का फारेंसिक आडिट कराने के लिये लेखापरीक्षकों की नियुक्ति करने पर विचार कर रहा है।

हाल के महीनों में सेबी ने कुछ कंपनियों का फारेंसिक आडिट कराने का आदेश दिया है।

सेबी द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है, ‘‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) पात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फर्मों से सूचीबद्ध कंपनियों के वित्तीय वक्तव्य का फारेंसिंग आडिट करने के लिये तैयार होने वाली सूची में शामिल होने के वास्ते आवेदन आमंत्रित करता है।’’

सेबी ने इसके लिये पात्रता मानदंड का ब्योरा देते हुये कहा कि आवेदन करने वाली फर्म का फारेंसिक आडिट के क्षेत्र में कम से कम दस साल का अनुभव होना चाहिये। उसके कम से कम दस भागीदारों अथवा निदेशकों में से पांच को फारेंसिक आडिट से जुड़े कार्य में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिये।

सेबी ने कहा है कि इसके साथ ही आवेदक फर्म में कम से कम 20 पूर्णकालिक कर्मचारी होने चाहिये जिनके पास फारेंसिक आडिट के क्षेत्र में उपयुक्त अनुभव, पात्रता और विशेषज्ञता हो।

नियामक ने इसके साथ यह भी शर्त रखी है कि आवेदक ने पिछले तीन साल के दौरान कम से कम 15 फारेंसिंग आडिट किये हों और इनमें भी कम से कम तीन आडिट उसने किसी नियामक संस्था, सरकारी एजेंसी अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम द्वारा दिये गये कार्य के तौर पर किये हों।

ऐसी फर्म का पिछले तीन साल के दौरान फारेंसिक आडिट के कार्य से मिलने वाला राजस्व कम से कम एक करोड़ रुपये होना चाहिये। इच्छुक फर्म 21 दिन के भीतर अपना आवेदन सेबी को भेज सकती है। सेबी के 21 मई को जारी नोटिस में यह कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI will make auditor list to do forensic audit of listed companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे