सेबी ने ‘उपयुक्त मानदंड’ में बदलाव किया, चांदी का ईटीएफ शुरू करने को दी मंजूरी

By भाषा | Updated: September 28, 2021 23:26 IST2021-09-28T23:26:44+5:302021-09-28T23:26:44+5:30

SEBI changes 'suitable criteria', gives nod to launch silver ETF | सेबी ने ‘उपयुक्त मानदंड’ में बदलाव किया, चांदी का ईटीएफ शुरू करने को दी मंजूरी

सेबी ने ‘उपयुक्त मानदंड’ में बदलाव किया, चांदी का ईटीएफ शुरू करने को दी मंजूरी

नयी दिल्ली, 28 सितंबर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ‘योग्य एवं उपयुक्त व्यक्ति’ तय करने के मानदंड में बदलाव करते हुए देश में चांदी के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड कोष (ईटीएफ) को शुरू करने की मंजूरी दे दी।

इसके अलावा सेबी निदेशक मंडल ने कुछ निश्चित रक्षोपाय के साथ चांदी का ईटीएफ शुरू करने के लिए म्यूचुअल फंड नियमों में संशोधन किया है। चांदी का ईटीएफ सोने के ईटीएफ के लिए मौजूदा नियामकीय व्यवस्था की तर्ज पर ही शुरू किया जा रहा है।

उपयुक्त व्यक्ति के संदर्भ में सेबी ने कहा कि यह मानदंड सिद्धांत आधार या नियम आधारित होगा। सिद्धांत आधारित मानदंड में ईमानदारी, नैतिक व्यवहार, प्रतिष्ठा, निष्पक्षता और चरित्र को शामिल किया जाएगा। सेबी ने बयान में कहा कि नियम आधारित मानदंड किसी व्यक्ति के योग्य एवं उपयुक्त होने के दर्जे को उसकी अयोग्यता के आधार पर तय करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI changes 'suitable criteria', gives nod to launch silver ETF

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे