आईपीओ आवेदनों के लिए पेटीएम यूपीआई हैंडल को सेबी की मंजूरी

By भाषा | Updated: March 15, 2021 17:49 IST2021-03-15T17:49:55+5:302021-03-15T17:49:55+5:30

SEBI approves Paytm UPI handle for IPO applications | आईपीओ आवेदनों के लिए पेटीएम यूपीआई हैंडल को सेबी की मंजूरी

आईपीओ आवेदनों के लिए पेटीएम यूपीआई हैंडल को सेबी की मंजूरी

नयी दिल्ली, 15 मार्च भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आवेदनों के लिए तेजी से निर्बाध भुगतान को पेटीएम यूपीआई हैंडल को मंजूरी दे दी है। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने आईपीओ आवेदनों के भुगतान के लिए पेटीएम मनी के साथ भी करार किया है।

पेटीएम मनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2021-22 तक एक करोड़ भारतीयों को शेयर बाजारों में लाने का है।

पीपीबीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सतीश गुप्ता ने कहा, ‘‘आईपीओ के लिए पेटीएम यूपीआई को अनुमति से हम लाखों निवेशकों को निर्बाध, सुरक्षित और तेजी से भुगतान का विकल्प उपलब्ध करा पाएंगे। इससे निवेशक अपने वित्तीय पोर्टफोलियो का विस्तार कर सकेंगे।’’

गुप्ता ने कहा कि हमारा मानना है कि प्रत्येक भारतीय को पूंजी बाजार में पहुंच और शेयर बाजारों में सूचीबद्ध सफल कंपनियों से लाभ लेने का अधिकार हे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI approves Paytm UPI handle for IPO applications

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे