एसबीआई ने मोबाइल ऐप के जरिये दोपहिया ऋण की पेशकश की

By भाषा | Updated: November 2, 2021 16:41 IST2021-11-02T16:41:42+5:302021-11-02T16:41:42+5:30

SBI offers two wheeler loan through mobile app | एसबीआई ने मोबाइल ऐप के जरिये दोपहिया ऋण की पेशकश की

एसबीआई ने मोबाइल ऐप के जरिये दोपहिया ऋण की पेशकश की

मुंबई, दो नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने डिजिटल मंच ‘योनो’ पर पूर्व-स्वीकृत दोपहिया ऋण योजना की पेशकश की है। हालांकि, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऋण राशि तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

बैंक पहले ही ऑनलाइन या योनो ने आवेदन करने पर आवास ऋण के ब्याज पर 0.05 प्रतिशत की छूट देता है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई के सभी पात्र ग्राहक योनो ऐप के जरिये बिना किसी शाखा में जाए डिजिटल दोपहिया ऋण का लाभ उठा सकते हैं।

एसबीआई ने कहा कि ग्राहक ‘ईजी राइड’ ऋण के तहत अधिकतम तीन लाख रुपये और न्यूनतम 20,000 रुपये का कर्ज अधिकतम चार साल के लिए ले सकते हैं और इसके लिए 10.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI offers two wheeler loan through mobile app

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे