सैट अगले सप्ताह करेगा पीएनबी हाउसिंग-कार्लाइल सौदे पर सुनवाई

By भाषा | Updated: July 6, 2021 11:53 IST2021-07-06T11:53:20+5:302021-07-06T11:53:20+5:30

SAT to hear PNB Housing-Carlyal deal next week | सैट अगले सप्ताह करेगा पीएनबी हाउसिंग-कार्लाइल सौदे पर सुनवाई

सैट अगले सप्ताह करेगा पीएनबी हाउसिंग-कार्लाइल सौदे पर सुनवाई

नयी दिल्ली, छह जुलाई प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) अगले सोमवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस-कार्लाइल सौदे से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा।

इस मामले में आदेश पांच जुलाई को आने की उम्मीद थी, हालांकि इसे 12 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया था।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने इस संबंध में सेबी के उस आदेश के खिलाफ सैट में अपील की थी, जिसमें बाजार निमायक ने कार्लाइल समूह के साथ प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के सौदे पर आगे बढ़ने से रोक दिया था।

सैट ने 21 जून के अपने आदेश में शेयरधारकों की बैठक की अनुमति दी थी लेकिन इस सौदे के संबंध में शेयरधारकों के मतदान के नतीजों की घोषणा न्यायाधिकरण के अगले आदेश तक नहीं करने के लिए भी कहा था।

एक प्रॉक्सी एडवाजरी (बाहरी निवेश-परामर्शदात्री) कंपनी सहित कुछ हलकों से चिंता जताए जाने के बाद सेबी और भारतीय रिजर्व बैंक की इस सौदे पर नजर है। इस सौदे के तहत अंतत: कार्लाइल समूह पंजाब नेशनल बैंक की अनुषंगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नियंत्रण हासिल करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAT to hear PNB Housing-Carlyal deal next week

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे