एस चक्रवर्ती एचडीएफसी बैंक के नए मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त
By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:30 IST2020-12-14T20:30:23+5:302020-12-14T20:30:23+5:30

एस चक्रवर्ती एचडीएफसी बैंक के नए मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर एचडीएफसी बैंक ने एस चक्रवर्ती को अपना मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन साल के लिए होगा।
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने जोखिम प्रबंधन विभाग के प्रमुख के तौर पर चक्रवर्ती की नियुक्ति को सोमवार को मंजूरी दे दी। उनका कार्यकाल 14 दिसंबर से शुरू होकर तीन वर्ष तक रहेगा। वह जिम्मी टाटा का स्थान लेंगे।
बैंक ने कहा कि टाटा बैंक के नए मुख्य ऋण अधिकारी होंगे।
चक्रवर्ती के पास भारतीय सांख्यिकी संस्थान से परास्नातक की डिग्री है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।