अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत

By भाषा | Updated: February 24, 2021 20:52 IST2021-02-24T20:52:58+5:302021-02-24T20:52:58+5:30

Rupee stronger by 11 paise against US dollar | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत

मुंबई, 24 फरवरी बैंकों और निर्यातकों की और से डॉलर की बिकवाली के बीच बुधवार को उसके मुकाबले रुपये की विनिमय दर 11 पैसे की तेजी के साथ 72.35 पर पहुंच गयी।

घरेलू शेयरों में तेजी तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर रहने से रुपये को बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में 72.35 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद दिन में रुपया 72.26 - 72.41 के दायरे में रहा। अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले दिन की तुलना में 11 पैसे की तेजी के साथ 72.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.08 रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बुधवार को 1,030.28 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शेयर बाजार में 1,569.04 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड वाायदा 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.87 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee stronger by 11 paise against US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे