रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 72.91 पर पहुंचा, तीन दिन की गिरावट के बाद आई मजबूती

By भाषा | Updated: June 3, 2021 21:15 IST2021-06-03T21:15:44+5:302021-06-03T21:15:44+5:30

Rupee strengthens by 18 paise to 72.91, strengthens after three days of fall | रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 72.91 पर पहुंचा, तीन दिन की गिरावट के बाद आई मजबूती

रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 72.91 पर पहुंचा, तीन दिन की गिरावट के बाद आई मजबूती

मुंबई, तीन जून रुपये में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट बृहस्पतिवार को थम गई। पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत निवेश प्रवाह से विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 72.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 73.17 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72.90 से 73.18 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रहा। अंत में यह पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की तेजी के साथ 72.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 73.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में सतत लिवाल रहे तथा बृहस्पतिवार को उन्होंने 1,079.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार की नजर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम पर है। यह शुक्रवार को घोषित होगी। बहरहाल, बाजार में पूंजी बाजार में विदेशी निवेश प्रवाह जारी रहने से रुपये को मजबूती मिली है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति में यथास्थिति बने रहने का अनुमान है लेकिन रिजर्व बैंक गवर्नर के वक्तव्य पर गौर किया जायेगा।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 89.94 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.17 प्रतिशत बढ़कर 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक बृहस्पतिवार को 382.95 अंक की तेजी दर्शाता 52,232.43 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 114.15 अंक चढ़कर 15,690.35 अंक पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee strengthens by 18 paise to 72.91, strengthens after three days of fall

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे