रुपया डालर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हो सात सप्ताह के उच्च स्तर 73.29 पर

By भाषा | Published: May 14, 2021 09:34 PM2021-05-14T21:34:51+5:302021-05-14T21:34:51+5:30

Rupee strengthened 13 paise against dollar at seven-week high of 73.29 | रुपया डालर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हो सात सप्ताह के उच्च स्तर 73.29 पर

रुपया डालर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हो सात सप्ताह के उच्च स्तर 73.29 पर

मुंबई, 14 मई वैश्विक बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के साथ रुपये की विनिमय दर शुक्रवार को प्रति डालर 13 पैसे मजबूत होकर 73.29 रुपये के सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुई।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डालर सुबह 73.41 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 73.22 से 73.41 रुपये के बीच रहा।

रुपये की विनिमय दर पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हो 73.29 प्रति डालर पर बंद हुई। यह 31 मार्च के बाद रूपयक का सबसे अच्छा बंद स्तर है।

साप्ताह के दौरन डालर के मुकाबले रुपये में कुल मिलाकर 22 पैसे मजबूती आई है।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डालर सूचकांक 0.23 प्रतिशत बढ़कर 90.54 पर था।

वैश्विक कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव एक प्रतिशत चढ़कर 67.72 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 41.75 अंक यानी 0.09 प्रतिशत सुधर कर 48,732.55 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में बिकवाल बने हुए है। उन्होंने बुधवार को बाजार में 1,260.59 करोड़ रुपये की शुद्ध बकवाली की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee strengthened 13 paise against dollar at seven-week high of 73.29

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे