डॉलर के समक्ष रुपया 32 पैसे हल्का हो दो माह के निम्न स्तर पर

By भाषा | Updated: November 2, 2020 22:43 IST2020-11-02T22:43:49+5:302020-11-02T22:43:49+5:30

Rupee should be 32 paise lighter against dollar at two-month low | डॉलर के समक्ष रुपया 32 पैसे हल्का हो दो माह के निम्न स्तर पर

डॉलर के समक्ष रुपया 32 पैसे हल्का हो दो माह के निम्न स्तर पर

मुंबई, दो नवंबर निवेशकों में फिलहाल वैश्विक जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के बीच डॉलर के मजबूत होने से रुपया 32 पैसे के गिरावट के साथ दो माह के निम्न स्तर 74.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपये में लगातार तीन दिन से गिरावट चल रही है।

अंतरबैंक विदेशी-मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.02 पर खुल कर एक समय 74.45 तक गिर गया था। रुपये की विनिमय दर अंत में पिछले बंद से 32 पैसे घट कर 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। बृहस्पतिवार को रुपया 74.10 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को ईद-उल-मिलाद पर बाजार बंद था।

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

इस बीच छह प्रमुख मु्द्राओं पर आधारित डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत बढ़कर 94.25 के स्तर पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड 3.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36.77 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 143.51 अंकों की तेजी के साथ 39,757.58 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को बाजार में 870.88 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे।

Web Title: Rupee should be 32 paise lighter against dollar at two-month low

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे