शुरूआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दस पैसे चढ़ा

By भाषा | Updated: December 16, 2021 11:06 IST2021-12-16T11:06:59+5:302021-12-16T11:06:59+5:30

Rupee rises ten paise against US dollar in opening trade | शुरूआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दस पैसे चढ़ा

शुरूआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दस पैसे चढ़ा

मुंबई, 16 दिसंबर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर फैसले के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती सौदे में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दस पैसे चढ़कर 76.22 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.31 पर खुला। यह बाद में 76.22 के स्तर पर पंहुचा गया जो पिछले बंद के मुकाबले दस पैसे की वृद्धि दर्शाता है।

बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 44 पैसे की गिरावट के साथ करीब 20 माह के निचले स्तर 76.32 पर बंद हुआ।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध नोट में कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले साल ब्याज दरों में बदलाव के संकेत के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हो गया।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रोन से फैली चिंताओं, कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और लगातार विदेशी फंड का बहिर्वाह से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो सकता है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत फिसलकर 96.42 पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises ten paise against US dollar in opening trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे