डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे बढ़कर 73.36 रुपये पर

By भाषा | Published: May 14, 2021 11:12 AM2021-05-14T11:12:17+5:302021-05-14T11:12:17+5:30

Rupee rises eight paise to Rs 73.36 in early trade against dollar | डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे बढ़कर 73.36 रुपये पर

डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे बढ़कर 73.36 रुपये पर

मुंबई, 14 मई घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में छह पैसे ऊंचा रहकर 73.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा की विनिमय दर 73.41 रुपये पर खुलने के बाद यह छह पैसे और ऊपर चढ़कर 73.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

इससे पहले बुधवार को डालर के मुकाबले रुपया 73.42 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार ईद-उल- फितर के अवसर पर बंद रहा था।

रिलायंस सिक्युरिटीज ने शोध पत्र में कहा, ‘‘डालर के मुकाबले ज्यादातर मुद्रायें गिरावट में कारोबार कर रही थी। इसका कारोबारी धारणा पर असर पड़ सकता है।’’

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 90.70 अंक रहा।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का भाव 0.39 प्रतिशत गिरकर 66.79 डालर प्रति बैरल पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises eight paise to Rs 73.36 in early trade against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे