रुपया छह पैसे घटकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:56 IST2021-02-01T20:56:15+5:302021-02-01T20:56:15+5:30

Rupee reduced by six paise to 73.02 per dollar | रुपया छह पैसे घटकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर

रुपया छह पैसे घटकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर

मुंबई, एक फरवरी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटा अधिक होने और उधारी बढ़ने का अनुमान व्यक्त करने के कारण राजकोषीय चिंताओं के बढ़ने की वजह से सोमवार को रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों में डॉलर मजबूत होने और तेल की कीमतों में तेजी के कारण भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई। हालांकि शेयर बाजार की तेजी के कारण रुपये की गिरावट पर अंकुश लग गया।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 72.89 पर खुला। कारोबार के दौरान 72.84 के उच्च स्तर और 73.15 के निम्न स्तर तक जाने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे टूटकर 73.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपये की विनिमय दर 72.96 रुपये प्रति डॉलर थी।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बीच डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत बढ़कर 90.78 हो गया।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति आने से पहले काराोबारियों ने सतर्कता का रुख बनाये रखा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 2,314.84 अंक की तेजी के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 5,930.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee reduced by six paise to 73.02 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे