रुपया दबाव से उबरकर 75.46 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ

By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:08 IST2021-12-08T17:08:30+5:302021-12-08T17:08:30+5:30

Rupee recovers from pressure and closes almost stable at 75.46 per dollar | रुपया दबाव से उबरकर 75.46 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ

रुपया दबाव से उबरकर 75.46 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ

मुंबई, आठ दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आर्थिक वृद्धि को समर्थन के लिए उदार मौद्रिक को कायम रखते हुए प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रखने के फैसले के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया दिन के कारोबार के अपने निचले स्तर से उबर गया और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दो पैसे की मामूली गिरावट दर्शाता 75.46 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से रुपये को कुछ समर्थन प्राप्त हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.38 पर मजबूत खुलने के बाद अपनी तेजी को कायम नहीं रख पाया और इसमें भारी गिरावट आई। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 74.36 और नीचे में 75.57 तक गया।

अंत में रुपया महज दो पैसे की गिरावट के साथ 75.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पूर्व सोमवार को रुपया 75.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रुपये का पिछला बंद भाव 75.44 प्रति डॉलर था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.21 रह गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.05 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,016.03 अंक की तेजी के साथ 58,649.68 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 2,584.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee recovers from pressure and closes almost stable at 75.46 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे