अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 40 पैसे उछलकर 73.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Published: August 30, 2021 05:05 PM2021-08-30T17:05:28+5:302021-08-30T17:05:28+5:30

Rupee jumps 40 paise to 73.29 against US dollar | अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 40 पैसे उछलकर 73.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 40 पैसे उछलकर 73.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के समर्थन से अंतर बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे उछलकर 73.29 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.46 पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान 73.21 से 73.54 रुपये प्रति डालर के दायरे में घूमने के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में 40 पैसे ऊंचा रहकर 73.29 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को लगातार तीसरे कारेाबारी सत्र में रुपये में तेजी कायम रही। पिछले तीन कारोबारी सत्र के दौरान रुपया 95 पैसे चढ़ चुका है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 92.68 पर अपरिवर्तित रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 765.04 अंक की तेजी के साथ 56,889.76 अंक पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘भारतीय रुपये में शुक्रवार को मजबूती का जो रुख बना था वह सोमवार को भी जारी रहा। एशियाई मुद्राओं में रुपया दूसरी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली मुद्रा रही।’’ वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.22 प्रतिशत घटकर 72.54 डॉलर प्रति बैरल रह गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने गतसप्ताहांत शुक्रवार को 778.75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee jumps 40 paise to 73.29 against US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bombay Stock Exchange