अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में 11 पैसे का सुधार
By भाषा | Updated: October 1, 2021 22:53 IST2021-10-01T22:53:04+5:302021-10-01T22:53:04+5:30

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में 11 पैसे का सुधार
मुंबई, एक अक्टूबर रुपये की विनिमय दर में शुक्रवार को पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थम गई तथा अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 74.12 पर बंद हुआ
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में भारी उतार चढ़ाव रहा। रुपया नुकसान के साथ 74.33 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। यह एक दिन पहले 74.23 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 74.11 से 74.35 रुपये के दायरे में रहा और अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 74.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में 44 पैसे की गिरावट आई है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत घटकर 94.08 रह गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, जतीन त्रिवेदी ने कहा कि वैश्विक मुद्राओं में मजबूती और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण रुपये में बढ़त के साथ कारोबार हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।