रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.20 प्रति डॉलर पर
By भाषा | Updated: April 6, 2021 10:37 IST2021-04-06T10:37:41+5:302021-04-06T10:37:41+5:30

रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.20 प्रति डॉलर पर
मुंबई, छह अप्रैल अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.20 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और अन्य एशियाई मुद्राओं में मजबूती से रुपये की धारणा को बल मिला
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.22 पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ। बाद में यह 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.20 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को रुपया 73.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
मंगलवार को ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में मजबूती का रुख था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 92.64 पर पहुंच गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।