रुपया 32 पैसे घटकर 74.37 प्रति डॉलर पर बंद

By भाषा | Updated: November 10, 2021 18:15 IST2021-11-10T18:15:12+5:302021-11-10T18:15:12+5:30

Rupee down 32 paise to close at 74.37 per dollar | रुपया 32 पैसे घटकर 74.37 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 32 पैसे घटकर 74.37 प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 10 नवंबर घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख और विदेशी बाजाारों में डॉलर के मजबूत होने से बुधवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 74.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.11 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान यह 74.06 के ऊंचे स्तर और 74.42 के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: 32 पैसे की गिरावट के साथ 74.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.05 पर बंद हुआ था।

छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती का अनुमान लगाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत बढ़कर 94.13 हो गया।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 80.63 अंक घटकर 60,352.82 पर बंद हुआ।

वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.73 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee down 32 paise to close at 74.37 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे