डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 72.99 पर बंद

By भाषा | Updated: June 4, 2021 17:34 IST2021-06-04T17:34:46+5:302021-06-04T17:34:46+5:30

Rupee depreciates eight paise at 72.99 against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 72.99 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 72.99 पर बंद

मुंबई, चार जून कोविड-19 महामारी के अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों को कम करने के भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत उपायों की घोषणा के बीच डालर के मुकाबले रुपया 8 पैसे टूटकर 72.99 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अपनी नीतिगत ब्याज दर रेपा को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा और कहा कि वह कोविड की दूसरी लहर के बीच आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के लिए उदार मौद्रिक रुख जारी रखेगा।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 73.00 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान विनिमय दर 72.95 -73.13 रुपये प्रति डॉलर के बीच रही। अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 72.99 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

बृहस्पतिवार को डालर 72.91 रुपये पर बंद हुआ था।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया और वृद्धि दर को समर्थन देने के लिए मुद्रास्फीति को लक्ष्य के भीतर रखने के साथ नीतिगत रूख को नरम बनाए रखने का फैसला किया।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 90.51 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय जिंस बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.49 प्रतिशत बढ़कर 71.66 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 132.38 अंकों की गिरावट के साथ 52,100.05 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध निवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,079.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates eight paise at 72.99 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे