रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ दो माह के निचले स्तर 75.50 प्रति डॉलर पर
By भाषा | Updated: December 8, 2021 18:37 IST2021-12-08T18:37:44+5:302021-12-08T18:37:44+5:30

रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ दो माह के निचले स्तर 75.50 प्रति डॉलर पर
मुंबई, आठ दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के कारोबारियों को उत्साहित करने में विफल रहे और अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया करीब दो माह के निम्नतम स्तर 75.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रखते हुए अपने नरम मौद्रिक रुख को जारी रखने का फैसला किया है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.38 पर मजबूत खुलने के बाद अपनी तेजी को कायम नहीं रख पाया और इसमें भारी गिरावट आई। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 74.36 और नीचे में 75.57 तक गया।
अंत में रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 75.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसका पिछला बंद भाव 75.44 प्रति डॉलर था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘आरबीआई की नीतिगत बैठक के बाद रुपये ने थोड़ी नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। रिजर्व बैंक ने यथास्थिति बनाए रखी है और वैश्विक केंद्रीय बैंक धीरे-धीरे नरम मौद्रिक नीति को वापस ले रहे हैं।’’
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.21 रह गया।
वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी।।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,016.03 अंक की तेजी के साथ 58,649.68 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 2,584.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।