ईरान से तेल आयात पर पाबंदी के बाद निम्न स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 32 पैसे की गिरावट

By भाषा | Published: April 23, 2019 04:21 AM2019-04-23T04:21:51+5:302019-04-23T04:21:51+5:30

विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये की हानि पर कुछ अंकुश लगा अंतरबैंकिंग विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 69.78 पर काफी कमजोर खुला और कारोबार के दौरान यह 69.88 रुपये के निम्नतम स्तर तक नीचे चला गया।

Rupee depreciates by 32 paise to close at two-week low | ईरान से तेल आयात पर पाबंदी के बाद निम्न स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 32 पैसे की गिरावट

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 495.10 अंक अथवा 1.26 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता बंद हुआ। 

Highlightsपिछले बंद भाव के मुकाबले 32 पैसे अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.67 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।आठ अप्रैल के बाद यह रुपये का सबसे निम्न स्तर है।

ईरान से तेल आयात पर पाबंदी से छूट को समाप्त करने के अमेरिका के निर्णय की खबरों के बाद कच्चे तेल मूल्य में आई तेजी के बीच रुपये की विनिमय दर सोमवार को 32 पैसे गिर कर 69.67 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। दिन में एक समय रुपया 69.88 तक गिर गया था। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के कारण भी रुपये को लेकर धारणा प्रभावित हुई।

लेकिन विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये की हानि पर कुछ अंकुश लगा अंतरबैंकिंग विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 69.78 पर काफी कमजोर खुला और कारोबार के दौरान यह 69.88 रुपये के निम्नतम स्तर तक नीचे चला गया। बाद में यह दिन के उच्चतम स्तर 69.50 तक सुधर गया।

हालांकि इस लाभ को रुपया यह मजबूती बरकरार नहीं रख पाया और अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 32 पैसे अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.67 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आठ अप्रैल के बाद यह रुपये का सबसे निम्न स्तर है। ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर शुक्रवार को विदेशी विनिमय बाजार बंद था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 495.10 अंक अथवा 1.26 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता बंद हुआ। 

Web Title: Rupee depreciates by 32 paise to close at two-week low

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dollarडॉलर