सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 71.27 पहुंचा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 4, 2018 11:21 AM2018-09-04T11:21:17+5:302018-09-04T11:29:39+5:30

डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है। आज (मंगलवार) डॉलर के मुकाबले रुपया 71.27 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है।

rupee continues tuesday to hit all time low at 71.27 | सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 71.27 पहुंचा

सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 71.27 पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है। आज (मंगलवार) डॉलर के मुकाबले रुपया 71.27 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। ये अब तक का सबसे निचला रूप बताया जा रहा है।

हफ्ते के दूसरे दिन ये गिरावट दर्ज की गई है। ये सोमवार के मुकाबले यह 71.27 के लेवल पर खुला है। जबकि सोमवार को रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सोमवार की बात की जाए तो डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 70.80 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते हफ्ते  शुक्रवार को रुपया 25 पैसे टूट कर 70.99 के स्तर पर बंद हुआ था। अबतक 3.5 फीसदी की गिरावट आई है और इस साल ये करीब 12 फीसदी टूट गया है।

वहीं, इस साल अब तक 12 फीसदी के करीब ये टूट चुका है। वहीं कहा जा रहा है कि यूएस फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने से यह 73 डॉलर के लेवल पर जा सकता है। 

इससे पहले 30 अगस्त को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका तथा तेल आयातकों की मजबूत डॉलर मांग से रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 15 पैसे और गिरकर 70.74 रुपये प्रति डालर के नये निम्न स्तर पर पहुंच गया था। आरंभिक कारोबार के दौरान रुपया 70.90 रुपये प्रति डालर के दिन के रिकार्ड निम्न स्तर को छू गया था। कुछ सप्ताह पहले इस स्तर के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। 
 

Web Title: rupee continues tuesday to hit all time low at 71.27

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे