दिल्ली के बाजारों में 2,000 रुपये के नोट से बढ़ी खरीदारी, UPI पेमेंट में गिरावट, ₹100 के सामान के लिए थमा रहे 2 हजार के नोट

By भाषा | Published: May 23, 2023 08:27 AM2023-05-23T08:27:23+5:302023-05-23T08:31:06+5:30

कारोबारियों ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद भी खरीदारी के लिए इन नोट को स्वीकार किया जा रहा है। पहले से रखे इन नोट को लेकर कुछ खरीदार तो बहुत कम कीमत के सामान खरीदने के लिए भी आ रहे हैं।

rs 2,000 notes increased purchases in Delhi markets UPI payment declined | दिल्ली के बाजारों में 2,000 रुपये के नोट से बढ़ी खरीदारी, UPI पेमेंट में गिरावट, ₹100 के सामान के लिए थमा रहे 2 हजार के नोट

तस्वीरः सोशल मीडिया

नयी दिल्लीः बैकों में आज से 2000 रुपए के नोटों की अदला-बदली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आरबीआई के ऐलान के बाद दिल्ली के बाजारों में खरीदार बड़ी संख्या में 2,000 रुपये के नोट लेकर आने लगे हैं जबकि यूपीआई से होने वाले भुगतान में गिरावट दर्ज की जा रही है। कारोबारियों ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद भी खरीदारी के लिए इन नोट को स्वीकार किया जा रहा है। पहले से रखे इन नोट को लेकर कुछ खरीदार तो बहुत कम कीमत के सामान खरीदने के लिए भी आ रहे हैं।

हर दूसरा शख्स 2000 रुपए के नोट को लेकर आ रहा हैः कारोबारी

सरोजनी नगर मार्केट के एक कारोबारी ने कहा कि पिछले कई महीनों से 2,000 रुपये के नोट देखने को भी नहीं मिले थे लेकिन रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद हर दूसरा शख्स इसी नोट को लेकर आ रहा है। ऐसा लगता है कि लोग अपने पास मौजूद 2,000 रुपये के नोट को किसी तरह खपाना चाहते हैं। हालांकि रिजर्व बैंक ने कहा है कि 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर इन नोट का जमा या बदला जा सकता है।

लोग 100-200 रुपये के सामान खरीद रहे हैं और 2,000 रुपये के नोट थमा रहे हैं

सरोजनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, "लोग हमसे 100-200 रुपये के सामान खरीद रहे हैं और 2,000 रुपये के नोट थमा रहे हैं। हमें कल कारोबारियों से यह शिकायत मिली कि नकदी से होने वाली खरीदारी अचानक बढ़ गई है। एक दिन पहले तक हर कोई यूपीआई से भुगतान करना चाहता था लेकिन अब अचानक ही नकद खरीद होने लगी है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कारोबारियों को यथासंभव 2,000 रुपये के नोट स्वीकार करने के लिए कहा गया है।

लोग अपने पास रखे 2,000 रुपये के नोट से छुटकारा पाने के लिए दुकान आ रहे हैं

रंधावा ने कहा, "लोग अपने पास रखे 2,000 रुपये के नोट से छुटकारा पाने के लिए दुकान आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें यूपीआई से भुगतान करने के लिए कहने को कोई मतलब नहीं है।" हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से 2,000 रुपये का नोट बदलने के लिए किसी भी तरह की पर्ची भरने की जरूरत न होने संबंधी स्पष्टीकरण से राहत मिली है।

दिल्ली में गांधीनगर स्थित थोक रेडीमेड कपड़ा डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष के के बल्ली ने भी कहा कि बाजार में 2,000 रुपये का नोट लेकर आने वाले खरीदारों की तादाद बढ़ गई है। उन्होंने कहा, "हम 2,000 रुपये का नोट स्वीकार कर रहे हैं लेकिन खरीदारों से कम-से-कम 1,000 रुपये का सामान खरीदने के लिए कह रहे हैं।"

Web Title: rs 2,000 notes increased purchases in Delhi markets UPI payment declined

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे