आर के सिंह ने बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति बढ़ाने को कहा

By भाषा | Published: September 4, 2021 08:15 PM2021-09-04T20:15:05+5:302021-09-04T20:15:05+5:30

RK Singh asked to increase supply of coal for power plants | आर के सिंह ने बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति बढ़ाने को कहा

आर के सिंह ने बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति बढ़ाने को कहा

बिजली मंत्री आर के सिंह ने देश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए कोयले की आपूर्ति बढ़ाने को कहा है। शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया कि बिजली संयंत्रों में कोयले के भंडार की बारीकी से निगरानी के लिए एक कोर प्रबंधन टीम (सीएमटी) का गठन किया गया है। बिजली सचिव आलोक कुमार टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के साथ-साथ रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें कहा गया, "बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्रीय बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने तीन सितंबर, 2021 को बिजली संयंत्रों की कोयले की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान बिजली मंत्रालय और कोयला मंत्रालय के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। साथ ही रेलवे, कोयला कंपनियों, बिजली इकाइयों और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RK Singh asked to increase supply of coal for power plants

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Core Management Team