डिजिटल मुद्रा से बैंकों की भूमिका से बाहर होने का जोखिम:आरबीआई अधिकारियों की राय

By भाषा | Published: February 26, 2021 11:30 PM2021-02-26T23:30:58+5:302021-02-26T23:30:58+5:30

Risk of banks 'exit from digital currency: RBI officials' opinion | डिजिटल मुद्रा से बैंकों की भूमिका से बाहर होने का जोखिम:आरबीआई अधिकारियों की राय

डिजिटल मुद्रा से बैंकों की भूमिका से बाहर होने का जोखिम:आरबीआई अधिकारियों की राय

मुंबई, 26 फरवरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की शुक्रवार को जारी एक रपट में विशेषज्ञों की राय है कि केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा :सीबीडीसी: के प्रचलन से भुगतान प्रणाली में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है तथा भुगतान तेज हो सकता है।

पर रपट में यह भी कहा गया है कि इससे बैंकिंग प्रणाली में मध्यस्थहीनता की स्थिति पैदा होने का खतरा है। मु्द्रा और वित्त पर रपट (आरसीएफ) शीर्षक से यह रपट शुक्रवार को जारी की गयी। रिजर्व बैंक ने कहा है कि इसमें प्रस्तुत विचारों को संस्थान की राय नहीं माना जाना चाहिए।

रपट में कहा गया है, 'सीबीडीसी, को एक बार लागू कर दिया गया तो इससे भुगतान के लेन—देन में व्यापक बदालव आ सकते हैं और धन का हस्तांतरण अधिक तीव्र हो सकता है।'

पर रपट में यह भी कहा गया है कि इसमें केवल अच्छाई ही नहीं है। इसमें बैंकिंग प्रणाली में मध्यस्थहीनता की स्थिति पैदा होने का खतरा है। यानी बैंकों की मध्यस्थहीनता की भूमिका खत्म होने की स्थिति पैदा होने का खतरा है। यदि बैंकिंग प्रणाली को कमजोर समझा जाता हो तो यह खतरा और भी बड़ा हो जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Risk of banks 'exit from digital currency: RBI officials' opinion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे