JioMart का कर्मचारियों को झटका! 1000 वर्कर्स की हुई छंटनी, 150 केंद्रों को बंद करना चाहता है जियोमार्ट- सूत्र

By आजाद खान | Published: May 23, 2023 11:11 AM2023-05-23T11:11:52+5:302023-05-23T11:37:23+5:30

बता दें कि कंपनी ने केवल छंटनी बल्कि अपने स्टोर्स भी बंद करने की योजना बना रही है। कंपनी के काम करने में यह बदलाव मेट्रो कैश एंड कैरी के खरीद के बाद देखी गई है।

ril 1000 JioMart workers laid off wants to close 150 fulfillment centers - sources | JioMart का कर्मचारियों को झटका! 1000 वर्कर्स की हुई छंटनी, 150 केंद्रों को बंद करना चाहता है जियोमार्ट- सूत्र

फोटो सोर्स: Facebook @JioMartOfficial

Highlightsसूत्रों की अगर माने तो हाल में ही जियोमार्ट ने छंटनी की है। जियोमार्ट ने करीब 1000 लोगों को काम से निकाला है और करीब 150 स्टोर्स बंद करने की योजना बना रहा है। कंपनी में यह छंटनी मेट्रो कैश एंड कैरी के खरीद के बाद देखी गई है।

मुंबई: भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व में चलनी वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑनलाइन थोक मंच जियोमार्ट ने हाल में ही कथित तौर पर एक हजार कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि ये छंटनी तब हुआ है जब जियोमार्ट ने मेट्रो कैश एंड कैरी को खरीदने के लिए उसके साथ डील पक्की की थी और उसे हाल में अधिग्रहण भी कर लिया है। 

सूत्रों ने बताया कि जियोमार्ट आने वाले दिनों में और भी छंटनी करनी की योजना बना रही है। यही नहीं जियोमार्ट बहुत सारे अपने पूर्ति केंद्रों को भी बंद करने की योजना कर रहा है जहां से पड़ोस के स्थानीय स्टोरों को किराने का सामान और अन्य सामानों की सप्लाई की जाती है। हालांकि इस छंटनी के बारे में जियोमार्ट ने कोई भी बयान अभी तक नहीं दिया है और न ही इससे जुड़ी कोई भी प्रेस रिलीज की गई है। 

क्या है पूरी खबर

द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार जिसने अंदरूनी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि जियोमार्ट ने कथित तौर पर 1000 लोगों को काम से निकाल दिया है। सूत्रों ने यह दावा किया है कि यह छंटनी एक बड़े डाउनसाइज़िंग प्रयास का हिस्सा हैं जिसका उद्देश्य होलसेल डिवीजन के कर्मचारियों की संख्या को 15,000 से घटाकर इसके मूल आकार का लगभग एक-तिहाई करना है। 

सूत्रों ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में 500 अधिकारियों सहित लगभग 1,000 कर्मचारियों से इस्तीफा देने के लिए कहा है। यही नहीं सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि कंपनी आने वाले दिनों में और भी छंटनी करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने पहले ही कई कर्मचारियों को एक प्रदर्शन सुधार योजना (PIP) पर रख दिया है और बाकी बचे हुए वर्कर्स को एक परिवर्तनीय वेतन संरचना में ट्रांस्फर कर दिया है। 

150 पूर्ति केंद्रों को भी बंद करने का हो रहा है विचार

बता दें कि सूत्रों ने यह भी कहा है कि कंपनी छंटनी के अलावा वह आने वाले दिनों में 150 पूर्ति केंद्रों को भी बंद करने पर विचार कर रही है। ऐसे में जिन पूर्ति केंद्रों को बंद करने का विचार किया जा रहा है वे केंद्र पड़ोस वाले स्थानीय स्टोरों को किराने के सामान और सामान्य माल की आपूर्ति करते हैं।

एक अंदरूनी सूत्र के अनुसार, जब से जियोमार्ट ने मेट्रो को खरीदा है तब से मेट्रो के 3,500 कर्मचारियों के स्थायी कार्यबल में नौकरी की भूमिकाओं में ओवरलैप होने की समस्या हो गई है। जियोमार्ट जो किराना व्यवसाय-से-व्यवसाय (बी2बी) क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है वह अब नुकसान को कम कर ज्यादा लाभ कमाना चाहती है। 
 

Web Title: ril 1000 JioMart workers laid off wants to close 150 fulfillment centers - sources

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे