Rice Export: सरकार ने 7 देशों की दी राहत, 1034800 टन गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2023 01:53 PM2023-10-18T13:53:18+5:302023-10-18T13:54:12+5:30

Rice Export: विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्यात राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (एनसीईएल) के जरिये किया जा सकता है।

Rice Export Government gave relief to 7 countries permission to export 1034800 tonnes of non-Basmati rice know | Rice Export: सरकार ने 7 देशों की दी राहत, 1034800 टन गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति, जानें

file photo

Highlights20 जुलाई से गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। सरकार उनके लिए गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति देती है।गैर-बासमती चावल का निर्यात किया जाएगा।

Rice Export: सरकार ने नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को 10,34,800 टन गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति दे दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्यात राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (एनसीईएल) के जरिये किया जा सकता है।

हालांकि, भारत ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए 20 जुलाई से गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन कुछ देशों की खाद्य सुरक्षा जरूरत के मद्देनजर सरकार उनके लिए गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति देती है। सरकार ने नेपाल, कैमरून, कोटे डी आइवर, गिनी, मलेशिया, फिलिपीन और सेशल्स को गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति दी है।

अधिसूचना के अनुसार, नेपाल को 95,000 टन, कैमरून को 1,90,000 टन, कोटे डी आइवर को 1,42,000 टन, गिनी को 1,42,000 टन, मलेशिया को 1,70,000 टन, फिलिपीन को 2,95,000 टन और सेशेल्स को 800 टन गैर-बासमती चावल का निर्यात किया जाएगा।

Web Title: Rice Export Government gave relief to 7 countries permission to export 1034800 tonnes of non-Basmati rice know

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे