जोमैटो, स्विगी की गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों को लेकर रेस्तरां संगठन प्रतिस्पर्धा आयोग के पास गया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:42 IST2021-07-05T19:42:24+5:302021-07-05T19:42:24+5:30

Restaurant body approaches Competition Commission over Zomato, Swiggy's non-competitive activities | जोमैटो, स्विगी की गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों को लेकर रेस्तरां संगठन प्रतिस्पर्धा आयोग के पास गया

जोमैटो, स्विगी की गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों को लेकर रेस्तरां संगठन प्रतिस्पर्धा आयोग के पास गया

नयी दिल्ली, पांच जुलाई रेस्तरां चलाने वाली इकाइयों का संगठन एनआरएआई ने जोमैटो और स्विगी पर गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। संगठन ने सोमवार को कहा कि उसने खाने का ऑनलाइन आर्डर लेने वाले दोनों मंचों के खिलाफ गहन जांच के लिये भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) में अर्जी लगायी है।

नेशनल रेस्टुरेन्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने एक बयान में कहा कि जोमैटो तथा स्विगी की गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों से रेस्तरां प्रभावित हो रहे हैं। उनके हितों को ध्यान में रखते हुए सीसीआई को इस संदर्भ में एक जुलाई को अर्जी दी गयी है।

संगठन ने कहा कि हमने अपनी अर्जी में आंकड़ों की सही जानकारी नहीं देने, अधिक कमीशन लेने, काफी छूट देने, मंच के तटस्थ होने के नियम का उल्लंघन और पारदर्शिता के अभाव जैसे मुद्दों को रखा है।

एनआरएआई के अध्यक्ष अनुराग कतरियार ने कहा, ‘‘हमने क्षेत्र को प्रभावित करने वाली समस्याओं को सुलझाने के लिये पिछले 15-18 महीनों में जोमेटो और स्विगी से लगातार बातचीत की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद हम समस्याओं को सुलझाने में असमर्थ रहे...।’’

कतरियार ने कहा कि इसीलिए हमने अब सीसीसीआई में अर्जी देकर मामले में विस्तार से जांच का आग्रह किया है।

इस बारे में जोमैटो और स्विगी को ई-मेल भेजकर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गयी, लेकिन फिलहाल उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Restaurant body approaches Competition Commission over Zomato, Swiggy's non-competitive activities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे