रिजर्व बैंक ने मुत्थूट फाइनेंस की आई्डीबीआई म्यूचुअल फंड अधिग्रहण योजना को खारिज किया

By भाषा | Published: November 24, 2020 11:05 PM2020-11-24T23:05:45+5:302020-11-24T23:05:45+5:30

Reserve Bank rejects Muthoot Finance's IDBI Mutual Fund acquisition scheme | रिजर्व बैंक ने मुत्थूट फाइनेंस की आई्डीबीआई म्यूचुअल फंड अधिग्रहण योजना को खारिज किया

रिजर्व बैंक ने मुत्थूट फाइनेंस की आई्डीबीआई म्यूचुअल फंड अधिग्रहण योजना को खारिज किया

नयी दिल्ली, 24 नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक ने मुत्थूट फाइनेंस के आईडीबीआई बैंक के म्यूचुअल फंड कारोबार के अधिग्रहण के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। नियामक ने कहा कि म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करने का काम गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के काम के साथ मेल नहीं खाता है।

आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मुत्थूट फाइनेंस को आईडीबीआई म्यूचुअल फंड की बिक्री के संदर्भ में शेयर खरीद समझौता पर हस्ताक्षर 22 नंवबर, 2019 को किये गये थे।

यह बिक्री भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और अन्य नियामकों की जरूरी नियामकीय मंजूरी पर निर्भर था।

सूचना में कहा गया है, ‘‘मुत्थूट फाइनेंस की सलाह के आधार पर हम (आईडीबआई बैंक) यह बताना चाहेंगे कि रिजर्व बैंक से उसे (मुत्थूट फाइनेंस) गैर-अनापत्ति प्रमापणपत्र की मंजूरी नहीं मिली। केंद्रीय बैंक ने इस आधार पर गैर-अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया कि म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करना या संपत्ति प्रबंधन कंपनी का जिम्मा संभालना एक एनबीएफसी की गतिविधियों के अनुरूप नहीं है।’’

मुत्थूट फाइनेंस ने आइडीबीआई एएमसी और आईडीबीआई एमएफ ट्रस्टी कंपनी में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर 215 करोड़ रुपये में खरीदने का प्रस्ताव दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank rejects Muthoot Finance's IDBI Mutual Fund acquisition scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे