रिजर्व बैंक ने डाइनर्स क्लब पर लगी रोक हटाई, नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 17:31 IST2021-11-09T17:31:48+5:302021-11-09T17:31:48+5:30

Reserve Bank lifts ban on Diners Club, allows new customers to be added | रिजर्व बैंक ने डाइनर्स क्लब पर लगी रोक हटाई, नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति दी

रिजर्व बैंक ने डाइनर्स क्लब पर लगी रोक हटाई, नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति दी

मुंबई, नौ नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर लगी पाबंदियां हटाने के साथ ही उसे नए घरेलू ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की भी मंगलवार को अनुमति दे दी।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि डाइनर्स क्लब पर लगी पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है। ‘‘हमारे परिपत्र के अनुपालन की दिशा में डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड की तरफ से उठाए गए संतोषजनक कदमों को देखते हुए नए घरेलू ग्राहक जोड़ने पर लगाई गई रोक तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है।’’

केंद्रीय बैंक ने गत 23 अप्रैल को डाइनर्स क्लब को अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था। यह कदम भुगतान प्रणाली डेटा के भंडारण संबंधी मानकों का पालन नहीं करने पर उठाया गया था।

रिजर्व बैंक ने अप्रैल, 2018 में सभी भुगतान प्रणाली सेवाप्रदाताओं को छह महीने के भीतर यह सुनिश्चित करने को कहा था कि लेनदेन से संबंधित उनके समूचे डेटा या ब्योरे का सिर्फ भारत में ही मौजूद एक प्रणाली में भंडारण हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank lifts ban on Diners Club, allows new customers to be added

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे