रिलायंस ने जामनगर तेल रिफाइनरी की एक इकाई बंद की

By भाषा | Published: June 10, 2021 07:37 PM2021-06-10T19:37:12+5:302021-06-10T19:37:12+5:30

Reliance shuts down a unit of Jamnagar oil refinery | रिलायंस ने जामनगर तेल रिफाइनरी की एक इकाई बंद की

रिलायंस ने जामनगर तेल रिफाइनरी की एक इकाई बंद की

नयी दिल्ली 10 जून रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुजरात के जामनगर में अपनी रिफाइनरी की द्वितीयक इकाई को बंद किया है। इसके कारण कुछ उत्पादों के निर्यात शिपमेंट में देरी हो सकती है।

रिलायंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने जामनगर में अपनी एसईजेड रिफाइनरी में फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर इकाई (एफसीसीयू) को आपात्कालीन स्थिति में छह जून, 2021 को बंद करना पड़ा।

रिलायंस की जामनगर में दो रिफानरियां हैं, जो कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में तब्दील करती हैं। उसने कहा कि एफसीसीयू इकाई की प्राथमिकता के साथ मरम्मत की जा रही है और इसके जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा, ‘‘जामनगर में शेष सभी रिफायनरी में सामान्य तौर पर काम जारी हैं। हालांकि कुछ उत्पादों के शिपमेंट में देरी हो सकती है लेकिन हम अपने ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance shuts down a unit of Jamnagar oil refinery

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे