Reliance इंफ्रा के शेयरों में 5 फीसदी की जबरदस्त उछाल, यहां जानिए मार्केट में क्यों मचा रहा है धमाल..
By आकाश चौरसिया | Published: September 18, 2024 10:57 AM2024-09-18T10:57:58+5:302024-09-18T11:06:01+5:30
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर मूल्य बुधवार को बीएसई पर ₹244 पर खुला, जो पिछले बंद मूल्य ₹235.65 से थोड़ा अधिक है। इसके बाद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत ₹249.90 के स्तर तक बढ़ गई, जिससे 5% से अधिक की बढ़त हुई।
Stock Market Today:रिलायंस इंफ्रा (Reliance Infrastructure) लिमिटेड शेयर प्राइस बुधवार को 5 फीसदी से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने अपने बकाए को निपटारा कर दिया और इस कारण कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल हुई है। गौरतलब है कि रिलायंस ने एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (Edelweiss) के साथ कंपनी द्वारा जारी किए गए गैर परिवर्तनीय डिबेंचर के संबंध में अपने सभी दायित्वों का निपटान और भुगतान कर दिया है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर मूल्य बुधवार को बीएसई पर ₹244 पर खुला, जो पिछले बंद मूल्य ₹235.65 से थोड़ा अधिक है। इसके बाद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत ₹249.90 के स्तर तक बढ़ गई, जिससे 5% से अधिक की बढ़त हुई।
गौरतलब है कि मंगलवार को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर मूल्य 9% से अधिक की बढ़त के साथ समाप्त हुआ था। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत में 18% से अधिक की वृद्धि हुई है और यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर की ओर बढ़ रहा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत में तेजी आई क्योंकि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को एक्सचेंज पर अपनी विज्ञप्ति में एडलवाइस को बकाया ₹235 करोड़ के निपटान की घोषणा की।
कंपनी के द्वारा जारी गैर परिवर्तनीय डिबेंचर के संबंध में एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एडलवाइस) के साथ अपने संपूर्ण दायित्वों का निपटान और भुगतान कर दिया है, 235 करोड़ रुपये की राशि पर विचार करते हुए। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक्सचेंजों पर अपनी विज्ञप्ति में कहा, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने आगे कहा कि एडलवाइस के पास कंपनी में कोई इक्विटी शेयर नहीं है और यह न तो संबंधित पार्टी है और न ही प्रमोटर समूह का हिस्सा है।
रिलायंस पावर ने 17 सितंबर को अपनी पूर्व सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) से जुड़े ₹3,872.04 करोड़ के बड़े कर्ज के निपटान की घोषणा की है। इस एलान के बाद कंपनी के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला है।
रिलायंस पावर का शेयर 18 सितंबर को सुबह 9:30 बजे एनएसई (NSE) पर 5 प्रतिशत बढ़कर ₹32.97 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई के अनुसार, रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 28 अगस्त, 2024 को ₹38.11 पर 52-सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गई।
वहीं, रिलायंस पावर का शेयर 17 सितंबर को बीएसई (BSE) पर हरे निशान में 1 प्रतिशत बढ़कर ₹31.41 पर बंद हुआ था। एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, VIPL, जिसने RPower के समेकित राजस्व में मात्र 0.11 प्रतिशत (₹8.73 करोड़) का योगदान दिया और पिछले वित्त वर्ष में ₹3,086.29 करोड़ की नकारात्मक शुद्ध संपत्ति रखी, 19 सितंबर, 2024 से RPower की सहायक कंपनी नहीं रहेगी।