मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 58 दिन में जुटाए 1.69 लाख करोड़ रुपये, कर्ज मुक्त हुई कंपनी

By रामदीप मिश्रा | Published: June 19, 2020 11:12 AM2020-06-19T11:12:49+5:302020-06-19T11:15:09+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंबानी ने पिछले साल अगस्त में मार्च, 2021 तक कंपनी को पूरी तरह कर्जमुक्त करने का लक्ष्य रखा था। मार्च 2020 अंत तक कंपनी पर बकाया कर्ज 3,36,294 करोड़ रुपये और हाथ में नकदी 1,75,259 करोड़ रुपये थी।

Reliance raises over Rs 168,818 crore, becomes net debt-free | मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 58 दिन में जुटाए 1.69 लाख करोड़ रुपये, कर्ज मुक्त हुई कंपनी

अंबानी ने 2021 तक कंपनी को पूरी तरह कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य रखा था। (फाइल फोटो)

Highlightsरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल ) ने 58 दिनों में 1,68,818 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। रिलायंस ने राइट्स इश्यू से भी 53,124.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

मुंबईः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल ) ने 58 दिनों में 1,68,818 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। रिलायंस ने राइट्स इश्यू से भी 53,124.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसकी घोषणा मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को की है। इन निवेशों के साथ ही आरआईएल एक 'शुद्ध ऋण-मुक्त' कंपनी बन गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंबानी ने पिछले साल अगस्त में मार्च, 2021 तक कंपनी को पूरी तरह कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य रखा था। मार्च 2020 अंत तक कंपनी पर बकाया कर्ज 3,36,294 करोड़ रुपये और हाथ में नकदी 1,75,259 करोड़ रुपये थी। नकदी को समायोजित करने के बाद शुद्ध कर्ज 1,61,035 करोड़ रुपये बैठता है। इसमें से 2,62,000 का कर्ज रिलायंस इंडस्ट्रीज पर और 23,000 करोड़ रुपये का कर्ज जियो के खाते में है।

जियो प्लेटफार्म्स में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी अरब के पीआईएफ बेची

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को ने अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में सऊदी अरब के संपत्ति कोष ‘पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड’ (पीआईएफ) को बेची है। कुल मिलाकर कंपनी अप्रैल से लेकर अब तक अपनी डिजिटल इकाई में हिस्सेदारी बेचकर करीब 1.16 लाख करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इसकी शुरूआत 22 अप्रैल से फेसबुक के निवेश के साथ हुई। 

रिलायंस अब तक जियो प्लेटफार्म्स में कुल मिलाकर 25 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सऊदी सरकारी संपत्ति कोष का निवेश 4.91 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य और 5.16 लाख करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य के आधार पर हुआ है। इस निवेश के साथ जियो प्लेटफार्म्स में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्ता इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, एडीआईए, टीपीजी और एल काटेर्टन ने अप्रैल 2020 से अब तक 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। 

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो

जियो प्लेटफार्म्स में ग्राहकों के हिसाब से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो शामिल है। जियो 2016 में मुफ्त वॉयस कॉल और सस्ते डेटा के साथ बाजार में आयी। अभी 38.8 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो ने कई प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को एकीकरण के लिये मजबूर किया। 

पिछले दो महीने से दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी ने करीब 14 अरब डॉलर की संपत्ति बेचने की घोषणा की। इसमें 53,124 करोड़ रुपये के राइट इश्यू की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पीआईएफ का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

Web Title: Reliance raises over Rs 168,818 crore, becomes net debt-free

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे